CG- 1 करोड़ कैश जब्त: Fortuner में ले जा रहे थे 1 करोड़ नगदी, 4 पकड़ाए, देखें वीडियो......

1 crore cash seized 1 crore rupees were being carried in Fortuner 4 caught 1 crore cash seized, Chhattisgarh News

CG- 1 करोड़ कैश जब्त: Fortuner में ले जा रहे थे 1 करोड़ नगदी, 4 पकड़ाए, देखें वीडियो......
CG- 1 करोड़ कैश जब्त: Fortuner में ले जा रहे थे 1 करोड़ नगदी, 4 पकड़ाए, देखें वीडियो......

1 crore cash seized, Chhattisgarh News 

कवर्धा। कबीरधाम जिले में मादक पदार्थो के अवैध परिवहन, भंडार और बिक्री पर रोक लगाने के लिए गठित संयुक्त टीम ने वाहन के जांच के दौरान 1 करोड़ रुपए नगद मिली है। इस कार्यवाही की सूचना कलेक्टर, एसपी को दी गई। जीएसटी विभाग के अधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी।

 

 

फॉर्च्यूनर कार क्रमांक DL2CBA3131 में दिल्ली से सम्बलपुर कैश ले जा रहे थे। निशांत वैद्य पिता भारत भुषण वैद्य उम्र 35 वर्ष साकिन म.नं. 50 सेक्टर 22 फरीदाबाद थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद हरियाणा, राहुल रावत पिता विनोद कुमार रावत उम्र 32 वर्ष म.नं. 218 गली नं. 06 बसेल्वा कालोनी फरीदाबाद थाना ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा, विपिन सिंह पिता सुन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष पता म.नं. ई 1 गली नं. 04 मयूर विहार फेज 1 दिल्ली और नरेन्द्र कुमार सहाय पिता देवी सहाय उम्र 33 वर्ष पता म.नं. एच 1/163 गली नं.03 जहांगिरपुरी थाना जहांगिरपुरी दिल्ली चारों ने रकम 01 करोड रूपये लेजाना बताये है। 

चिल्फी के आबकारी विभाग ने अपने चेकपोस्ट वाहन की जांच की। वाहन में लगभग 1 करोड़ रुपए नगद मिलने की जानकारी मिली। जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने इस कार्यवाही की सूचना तत्काल कलेक्टर और एसपी को दी। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की जिले में 3 चेकपोस्ट है। सभी का मादक पदार्थोँ के अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने की कार्यवाही तेज कर दी है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कल पुलिस, वन, आबकारी, परिवहन और जीएसटी विभाग की संयुक्त बैठक लेकर जिले में मादक पदार्थोँ अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री करने वालो पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

IMG-20230901-WA0024 IMG-20230901-WA0021