VIDEO: बच्ची की छोटी सी गलती महिला को पड़ी भारी.... जमीन पर ऐसे गिरी धड़ाम.... छोटी बच्ची की गलती महिला को जीवनभर रहेगी याद... लगी गंभीर चोट.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
girl made small mistake heavy woman Video viral social media Girl Funny Video




Girl Funny Video
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्ची नासमझी में ऐसी गलती कर जाती है, जो एक महिला के लिए भारी पड़ती है। इसके बाद महिला जमीन पर धड़ाम से गिरती है। इस वीडियो में एक बच्ची ने गलती से एक सामान हटा दिया। बच्ची द्वारा छोटी सी गलती करना एक महिला के लिए इतना भारी पड़ गया कि वह उसे जीवनभर याद रहेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फंक्शन चल रहा होता है। इस फंक्शन में बड़ों से लेकर छोटे बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान फंक्शन में आई एक एक महिला को खाली कुर्सी दिखती है।
जिसे अपनी तरफ खींचकर वह उस पर बैठने की कोशिश करती है। महिला जैसे ही कुर्सी सीधा कर उस पर बैठने वाली होती है, वैसे ही पास खड़ी एक छोटी बच्ची कुर्सी को गलती से हटा देती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची ने कुर्सी जानबूझकर नहीं हटाई थी। वीडियो में सबसे खतरनाक चीज तभी देखने को मिलती है। जैसे ही बच्ची कुर्सी हटाती है, वैसे ही महिला कुर्सी समझकर बैठने की कोशिश करती है। इसके बाद महिला नीचे जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है। महिला जिस तरह से नीचे गिरती है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि महिला को बहुत ही ज्यादा चोट आई होगी।
देखें वीडियो-