Amazon Prime Video: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी 'अमेज़न' ने इस देश के लिए बंद किया Amazon Prime Video.... सोनी ने भी प्लेस्टेशन स्टोर, कंसोल की सेल को किया रद्द.... YouTube और Google Play ने भी यहां बंद की अपनी सेवाएं......
Amazon suspends shipments Prime Video streaming Netflix Russia-Ukraine Crisis Apple Samsung




...
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के विरोध में ई कॉमर्स सेगमेंट की दिग्गज कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने भी अब रूस में प्राइम वीडियो सर्विस (prime video service) बंद करने की घोषणा की है. दुनिया की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भी अब रूस में अपनी सर्विस को बंद कर दिया है. रूस में रहने वाले रूसी नागरिक अब Amazon Prime Subscriptions का फायदा नहीं उठा पाएंगे. रूसी नागरिक ना ही Amazon Prime की वीडियो देख पाएंगे और ना ही अमेजन के जरिए किसी रिटेल प्रॉडक्ट को खरीद पाएंगे. अमेजन ने कहा कि रूसी ग्राहक अब प्राइम वीडियो सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
अमेजन ने ये सभी प्रतिबंद रूस के अलावा बेलारूस में भी लगाएं हैं. अमेजन ने कहा कि उसने रूस में सीधे तौर पर बेचे जाने वाले एक मात्र वीडियो गेम न्यू वर्ल्ड के लिए भी नए ऑर्डर को स्वीकार करना बंद कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ अमेजन के जरिए दुनिया भर के हजारों लोग यूक्रेन के लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. अमेजन ने खुद भी यूक्रेन के पीड़ितों के लिए 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा राशि डोनेट की है और अमेजन ने अपने एक बयान में कहा कि, 'उन्हें खुशी है कि उनके 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने यूक्रेन पीड़ितों के लिए डोनेशन दिए हैं'.
अमेजन के अलावा Youtube और Google Play Store ने भी रूस में सब्सक्रिप्शन समेत सभी पेमेंट बेस्ड सर्विस को बंद कर दिया है. गूगल और यूट्यूब ने रूस में हाल ही में ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट को बेचना भी बंद कर दिया है. यूट्यूब ने अपने बयान में कहा कि, हम रूसी व्यूअर्स के लिए मोनिटाइजेशन के सभी फीचर्स को बंद करने जा रहे हैं, जैसे यूट्यूब प्रीमियम, चैनल मेंबरशिप, सुपर चैट और Merchandise. हालांकि रूस के यूट्यूब चैनल्स वाले यूजर्स रूस के बाहर से आने वाले एड्स औप पेड फीचर्स के जरिए रेवन्यू जेनरेट कर पाएंगे.
एमेजॉन के अलावा ईवी गेम्स, सीडी प्रोजक्ट रेड, टेक टू, यूबीसॉफ्ट, एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एपिक गेम्स ने भी रूस में अपनी बिक्री बंद कर दी है. एमेजॉन ने बताया कि वह यूक्रेन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिये कई संगठनों और एनजीओ के संपर्क में है. एमेजॉन ने इसके लिये 50 लाख डॉलर का ग्रैंट भी किया है. एमेजॉन के दस हजार से अधिक कर्मचारियों ने भी इसके लिये ग्रैंट दिया है. सोनी के गेमिंग डिवीजन सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने अनाउंसमेंट की है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद, वह रूस में हार्डवेयर शिपमेंट और सॉफ्टवेयर लॉन्च को रोक देगा. कंपनी देश में नए रेसिंग गेम ग्रैन टूरिस्मो 7 के शिपमेंट को भी रोक देगी.