CG ब्रेकिंग: CEO ने जारी किया आदेश.... खाद बिक्री केंद्र में लगायी गयी शिक्षकों की ड्यूटी.... शिक्षकों का कोरोना कंट्रोल रूम से सोसायटी में किया गया ट्रांसफर…. शिक्षकों के खाद बेचने पर शिक्षक संघ ने कह दी ये बड़ी बात.... देखें आदेश......

CG ब्रेकिंग: CEO ने जारी किया आदेश.... खाद बिक्री केंद्र में लगायी गयी शिक्षकों की ड्यूटी.... शिक्षकों का कोरोना कंट्रोल रूम से सोसायटी में किया गया ट्रांसफर…. शिक्षकों के खाद बेचने पर शिक्षक संघ ने कह दी ये बड़ी बात.... देखें आदेश......

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। शिक्षकों की ड्यूटी खाद बांटने में लगा दी गयी । शिक्षकों को खाद बांटने की अजब-गजब ड्यूटी में लगाने का आदेश गौरेला में जारी हुआ है। जनपद सीईओ ने शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगाने का आदेश जारी किया है। जिन शिक्षकों को खाद बेचने की ड्यूटी में लगाया गया है। सभी अभी तक कोरोना के कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे। 

 

 

शिक्षकों की खाद बांटने की ड्यूटी का आदेश जारी हुआ तो शिक्षक संघ का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने तीखा ऐतराज जताया है। विवेक दुबे ने कहा कि जनपद पंचायत गौरेला के सीईओ ने यह आदेश निकाला है जो कि अपने आप में हास्यास्पद और विचारणीय है। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी सीईओ अपने हिसाब से अपने विभाग के काम में लगाने के लिए आदेश जारी कर रहे हैं जो कि कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को कोरोना काम मे शिक्षा देने की कोशिश में लगा हुआ है तो वही सीईओ जनपद पंचायत इन्हें खाद बांटने वाला कर्मचारी समझ रहे है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।

 

 

जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्यालय के कोविड नियंत्रण कक्ष में लगायी गयी है। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए इनकी ड्यूटी सहकारी सोसायटी के माध्यम से खाद बिक्री केंद्रों में निर्धारित समय में प्रतिदिवस जानकारी लेने देने हेतु लगायी जाती है। जिन शिक्षकों को ड्यूटी में लगाया गया है। सूची में सहायक शिक्षक तेजेश्वर सिंह को लालपुर खाद बिक्री केंद्र, मोहन रजक को खोडरी खाद बिक्री केंद्र, शिवपाल सिंह को धनौली बिक्री केंद्र और विवेक शर्मा को गौरेला खाद बिक्री केंद्र में ड्यूटी में लगाया गया है।

 


देखें आदेश