CG ब्रेकिंग : CM भूपेश बघेल ने ‘ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली’ लागू किए जाने मुख्य सचिव को दिए निर्देश……नगर निगमों में ऑनलाईन सिस्टम 15 दिन में लागू किया जाए……




रायपुर, 12 दिसंबर 2021। नगर निगमों में बिल्डिंग परमिशन के लिए ऑनलाईन सिस्टम लागू होने के बाद भी मैन्यूल काम करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ट्वीट कर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन से कहा है कि किसी भी सूरत में मैन्यूल खतम कर पूर्णतः ऑनलाईन भवन अनुज्ञा दिया जाए। बताते हैं, मुख्यमंत्री को शिकायत मिली थी कि कई नगर निगमों में नक्शा पास कराने में ऑनलाईन सिस्टम के बाद भी गड़बड़ियां की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज प्रदेश के नागरिकों को लाभ देने के उद्देश्य से पूर्व से प्रचलित भवन अनुज्ञा स्वीकृति व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन से प्रदेश में मानवीय हस्तक्षेप रहित 'ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली' लागू किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए। इससे नागरिकों को समय सीमा में, घर बैठे भवन अनुज्ञा प्राप्त हो सकेगी।