CG- लग्जरी बस के केबिन में गांजा तस्करी: दुर्ग से प्रयागराज जा रही यात्री बस से गांजा तस्करी.... पुलिस ने रुकवाई तिवारी ट्रैवेल्स की बस.... गांजा बरामद.... ड्राइवर-कंडक्टर फरार.....
Ganja smuggled luxury bus cabin ganja recovered two bags Travels bus Durg Prayagraj




...
GPM: लक्जरी बस के केबिन में गाँजा तस्करी हो रही थी। दो बैग में 15 किलो गाँजा बरामद किया गया है। तिवारी ट्रेवेल्स की बस दुर्ग से प्रयागराज जा रही थी। ड्राइवर एवं सहायक ड्राइवर दोनों फरार है। गाँजा एवँ बस जप्त किया गया है। थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिवारी ट्रेवल्स की बस जो दुर्ग से प्रयागराज चलती है। बस का नंबर सीजी 07 BY 8573 है। जिसमे गाँजा का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना से थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी पेण्ड्रा की टीम के द्वारा अमरपुर बायपास तिराहा के पास रुकवाकर दरवाजा खोलवाते समय बस के दोनों ड्राइवर ड्राइविंग सीट की ओर से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
बस के केबिन में बैठा व्यक्ति बताया कि ड्राइवर का नाम महेश पटेल निवासी मऊ हनुमना तथा उसका सहयोगी ड्राइवर राजेश यादव ग्राम भट्टी जिला रीवा भाग गए। मौके से बस कीमती 30 लाख एवं 15 किलो जप्त किया गया है। आरोपियो की पतासाजी की रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।