पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बेधड़क होकर बेचीं जा रही अवैध शराब सोनसरी डेरा व लोहर्सी डेरा से हो रही 90% शराब की सप्लाई ना आबकारी विभाग का टेंशन ना पुलिस का डर लोहर्सी सरपंच रंजीत भानु डेरा वालो के खिलाफ करने जा रहे इसकी शिकायत पढ़े पूरी खबर




पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में जमकर बिक रहा है अवैध महुआ शराब जिसके कारण गांव का माहौल खराब होता नजर आ रहा है शराब के नशे में ग्रामीण छोटी-छोटी बातों पर उलझ जाते हैं यहां आस-पास शराब दुकान नहीं होने का ग्रामीणों को फायदा पहले मिल रहा था तब तक जब तक महुआ शराब यहां धड़ल्ले से नहीं बेचीं जा रही थी पर अब इन शराब के कोचियों को ना आबकारी विभाग का डर है और ना ही पुलिस का यही कारण है कि 24 घंटे आपको इस क्षेत्र में आसानी से शराब मिल रही है ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र में अवैध शराब की 90% सप्लाई सोनसरी डेरा और लोहर्सी डेरा से होता है अगर यहाँ लगाम लगा दिया जाय तो इसमें कंट्रोल किया जा सकता है ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी विभाग को नहीं है विभाग को इसकी पूरी जानकारी है पर हर महीने इनको मोटी रकम पहुंच रही है जिसके कारण ये धंधा फ़ल फूल रहा है जब रात में लोग सोते रहते है तो ये अवैध शराब की सप्लाई करते है और दिन भर सोते है, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का ऐसा एक भी गांव नहीं होगा जो इनसे अछूता होगा यहाँ तो आलम ये है की सरपंच की बातो को भी अनसुना किया जा रहा है अब लोहर्सी सरपंच इसकी शिकायत आबकारी मंत्री व विभाग से करने की तैयारी कर रहे है सरपंच रंजीत भानु ने बताया की उनके गांव की माहौल अवैध शराब बिक्री करने वालो के कारण ख़राब हो रही है कई बार मना करने के बाद भी लोग बेधड़क होकर शराब बना रहे है और बेच रहे है लेकिन अब किसी को भी मेरे पंचायत में शराब न बनाने दूंगा ना बेचने दूंगा