NEET UG 2022, Exam Form, Exam date: नीट यूजी 2022 का आ गया परीक्षा फॉर्म.... इस तारीख को होगी परीक्षा... ऐसे करें अप्लाई... आवेदन शुरू.... इतनी देनी होगी फीस.... जानिए सब कुछ... देखें NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन.....

NEET UG 2022 Exam Form Exam date apply start application fee notification NTA

NEET UG 2022, Exam Form, Exam date: नीट यूजी 2022 का आ गया परीक्षा फॉर्म.... इस तारीख को होगी परीक्षा... ऐसे करें अप्लाई... आवेदन शुरू.... इतनी देनी होगी फीस.... जानिए सब कुछ... देखें NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन.....
NEET UG 2022, Exam Form, Exam date: नीट यूजी 2022 का आ गया परीक्षा फॉर्म.... इस तारीख को होगी परीक्षा... ऐसे करें अप्लाई... आवेदन शुरू.... इतनी देनी होगी फीस.... जानिए सब कुछ... देखें NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन.....

NEET UG 2022 Online Applications National Eligibility-cum-Entrance Test

 

(NEET 2022 Notification) :राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा [(नीट (यूजी)]-2022 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है। नीट की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 3 घंटा 20 मिनट तक चलेगी और दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक होगी। (NEET UG 2022)परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (NEET 2022 Registration) शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए 6 मई की रात 11:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म से जुड़ा फीस पेमेंट 11:50 तक किया जा सकेगा। (Inviting Online Applications for National Eligibility-cum-Entrance Test [(NEET (UG)]-2022 Reg)

 

 

NEET UG देश में हर साल मेडिकल और संबद्ध पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। NEET UG परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाती है। एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों के अलावा NEET परीक्षा अब बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए भी होती है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का नोटिफिकेशन (NEET 2022 Notification) ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी किया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 के लिए आवेदन लिंक को जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस बार नीट परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। (Exam City)  (NEET 2022 Notification)

 

 

National Testing Agency (NTA) is inviting Online Applications for NEET (UG)-2022 for admission to the undergraduate medical courses in all medical institutions in India. As per Section 14 of The National Medical Commission Act, 2019, the NEET (UG) has to be conducted as a common and uniform National Eligibility-cum-Entrance Test ((NEET (UG)] for admission to undergraduate medical education in all medical institutions, including those governed under any other law in force.

 

The Entrance Test shall consist of 200 multiple choice questions (four options with a single correct answer) from Physics, Chemistry, and Biology (Botany & Zoology). 50 questions in each subject will be divided into two Sections (A and B). The duration of the Examination will be 200 minutes (03 hours 20 minutes) from 02:00 PM to 05:20 PM (IST).