नगर निगम चिरमिरी में हुआ दिव्यांगजन सहायता एवं समाधान तुंहर दुआर शिविर का आयोजन’...

Divyangjan Help and Solution Tuhar Duar Camp organized in Municipal Corporation Chirmiri

नगर निगम चिरमिरी में हुआ दिव्यांगजन सहायता एवं समाधान तुंहर दुआर शिविर का आयोजन’...
नगर निगम चिरमिरी में हुआ दिव्यांगजन सहायता एवं समाधान तुंहर दुआर शिविर का आयोजन’...

 

’विधायक डॉ जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा,शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को मिला लाभ’
’हितग्राहियों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल’

कोरिया/चिरमिरी। नगर निगम चिरमिरी में आयोजित समाधान तुंहर दुआर एवं दिव्यांगजन सहायता शिविर में आज मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगर निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीता डे, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत, नगर पालिक निगम के पार्षद,एल्डरमेन सहित नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

शिविर में विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो रहा है। इससे आम जन को बेहद सहूलियत हो रही है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि जिले में लगाये गए दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए 12 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनपर मेडिकल बोर्ड द्वारा आवश्यक परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। वही अन्य दस्तावेजों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए है, जिनका यथाशीघ्र निराकरण किया जा रहा है। समाधान तुंहर दुआर के माध्यम से पंचायत एवं नगरीय निकायों में लोगों के राजस्व से जुड़े मामलों का निपटारा हो रहा है।

महापौर कंचन जायसवाल ने बताया की इस शिविर के माध्यम से आमजन लाभान्वित होंगे, ऐसे शिविर का आयोजन हमारे निगम में समय-समय किये जाने की आवश्कता है इससे हितग्राहियों को सीधे लाभ मिल रहा है और उनकी समस्या का निराकरण मौके पर ही हो जा रहा है।

’शिविर स्थल हितग्राहियों तथा दिव्यांगजनों को मिले आवश्यक उपकरण एवं दस्तावेज-’
शिविर में विधायक डॉ. जायसवाल एवं कलेक्टर श्री शर्मा ने हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज एवं उपकरण वितरित किए। जिसमें 38 हितग्राहियों को तिरंगा पट्टा, 40 को जाति प्रमाणपत्र, 20 को आय प्रमाणपत्र, 20 निवास प्रमाणपत्र वितरित किए गए। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से 02 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 03 को श्रवण यंत्र, 03 को छड़ी, 01 ब्लाइंड स्टिक, 02 को बैसाखी का वितरण किया गया। श्रम विभाग की ओर से नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 04 छात्र-छात्राओं को 9 हजार 500 रुपए का चेक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर नोनी सुरक्षा योजना के तहत बालिकाओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।

’हितग्राहियों की सहायता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल-’
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों की सहायता के लिए स्टॉल लगाए गए, जिनमें एकीकृत शहरी बाल विकास परियोजना विभाग, एनयूएलएम, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विकास विभाग एवं अन्य स्टॉल लगाए गए।