उदयपुर के घुचापुर पंचायत में पिछले 13 वर्षो से मनाया जा रहा हैं दुर्गा पूजा उत्सव इस साल भव्य रूप से आयोजित किया त्यौहार
Celebrated in Ghuchapur Panchayat of Udaipur for the last 13 years. Durga Puja celebration is going on grandly this year organized festival




उदयपुर - अंबिकापुर विधानसभा के सूरजपुर जिला बॉर्डर से लगे उदयपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुचापुर में पिछले 13 साल से दुर्गा पूजा उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा हैं घुचापुर में लगातार कई दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरण का आयोजन किया जाता हैं जिसमे आस पास के सभी गांव के लोग शामिल होते हैं बुधवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल रहे वही वरिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि चिंतामणि सिंह एवम क्षितिज गोयल रहे अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई संदेश भेजा गया सौरभ अग्रवाल ने मातारानी का पूजा अर्चना कर सभी कलाकारों एवम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया 1500 से अधिक संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम देखने आए पास के गांव से पहुंचे थे जिनका सौरभ अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया एवम साथ ही विधायक राजेश अग्रवाल जी लगातार छेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात सौरभ ने कही
इस कार्यक्रम में - पंचू सिंह शिभाजन सिंह , अध्यक्ष अजर, सचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष शिव भजन, उपाध्यक्ष बनारसी , राजबान, एका प्रसाद, साधन जगदीश शिवचरण शिव भजन गोपाल जयप्रकाश, उमाशंकर,पूनम, प्रकाश, गिरिजा, शंकर, गुलाल सिंह, रमेश सिंह ,चिंतामणि, सौरभ ,योगेंद्र ,चैन सिंह ,करण, पंकज ,ओम प्रकाश सोनी ,धांसू, मनीष, दीपक ,राम चरण, सिरविधा ,ओम प्रकाश, दिलराज, कुमार साईं, जसवंत, कृष्ण कुमार, दशरथ, बनारसी, सिया पांडा रामफल ,चंद्रपाल, अनूप ,दिगंबर ,सचिन, सुरेश कुमार, नेहरू दास ,सागर दास, रमेश दास, प्रदीप, मदन, सविंद्र, प्रभु, विधायक, पंचू सिंह, महेश्वर,उमेश्वर,दुर्गा प्रसाद,अजर, लीलाधर, कुंभ लाल, खिलावन, लखन पवन ,अनिल, अजय, संतोष कुमार, सुरेश सिंह ,प्रवीण, इतवार साईं, मनोज, शिवचरण, सत्येंद्र रवि, राम नारायण बेचन ,खंदक सिंह, प्रदीप, चरण ,शिवा, सुरेंद्र, सत्येंद्र, विजेंद्र ,विनोद, जयप्रकाश ,ठाकुर सिंह ,बाल कृष्णा भजन ,तुलेश्वर ,आशीष, कुलसाय ,रामनाथ ,राजपाल, चित्र विजय, गंगा ,गिरजन, छमेशवर ,रमेश, विजय राजेश्वर, मिथिलेश, देवनारायण,एवम समिति के सदस्य एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।