तिलक नगर में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व




भीलवाड़ा। शहर के तिलक नगर सेक्टर 6 में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की कृष्ण की मनमोहक झांकियों में राधा कृष्ण, लड्डू गोपाल, बाल गोपाल की झांकियां प्रमुख रही, इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया, सुंदर झांकियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए, इस अवसर पर हरशु राव, गोविंद शर्मा, नन्नू शर्मा, सावन सोमानी, पार्थ जांगिड़ आदि मौजूद थे।