CG:देवभूमि देवरबीजा को 05 जुन को एक और सौगात मिलने जा रहा है..नवीन उपतहसील कार्यालाय का उद्घाटन..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों होगा उद्धाटन

CG:देवभूमि देवरबीजा को 05 जुन को एक और सौगात मिलने जा रहा है..नवीन उपतहसील कार्यालाय का उद्घाटन..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों होगा उद्धाटन
CG:देवभूमि देवरबीजा को 05 जुन को एक और सौगात मिलने जा रहा है..नवीन उपतहसील कार्यालाय का उद्घाटन..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा के हाथों होगा उद्धाटन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के देवभूमि देवरबीजा को एक और सौगात मिलने जा रहा है नवीन उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन05 जुन को होने जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा एवं सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण,अध्यक्षता हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, विशिष्ट अतिथि टी आरसाहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, केशर सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला,सुनीता देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा,

साथ ही इस कार्यक्रम में रहेंगे बेमेतरा कलेक्टर पदूमसिंह एल्मा,बेरला.एसडीएम युगल किशोर उर्वशा,तहसीलदार मनोज गुप्ता सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगेकार्यक्रम जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक के सामने नवीन उपतहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन दिन सोमवार 05 जुन  समय 11 बजे 

गौरतलब हो कि आशीष छाबड़ा विधायक द्वारा 28 दिसंबर को भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री से मांग किये थे जहां मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा तत्काल मांग का घोषणा किया गया था जो अब पुरा होने जा रहा है 05 जुन से आमजनों का इसका लाभ मिलेगा