आज जगदलपुर के फुटवियर व्यापारियों ने केंद्र सरकार दौरा फुटवियर्स पर GST 12 % किये जाने के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के फैसले पर विरोध जताया

आज जगदलपुर के फुटवियर व्यापारियों ने केंद्र सरकार दौरा फुटवियर्स पर GST 12 % किये जाने के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के फैसले पर विरोध जताया

जगदलपुर। चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, फुटवियर्स व्यापारियों ने बढ़े GST पर प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध।

फुटवियर व्यापारियों के इस बन्द का बस्तर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स और मुख्य मार्ग व्यापारी संघ ने भी समर्थन किया ,चैंबर के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि टेक्सटाइल और फुटवियर पर टैक्स वृद्धि के बाद व्यापारिक संगठनों ने वित्त मंत्री से मिलकर अपनी चिंता से अवगत कराया था जिसके बाद टेक्सटाइल से तो दरें कम की गई परन्तु फुटवियर के टैक्स को कम नहीं किया गया ,आज हम वित्त मंत्री से यह निवेदन करते हैं कि वो फुटवियर से भी टैक्स घटाए।

फुटवियर व्यापारियों का कहना कि सरकार के इस फैसले से न केवल बड़े फुटवियर व्यवसायी प्रभावित होंगे अपितु छोटे व्यवसायिओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।

व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर और सांसद प्रतिनिधि को अपना ज्ञापन सौंपा और इसके जल्द ही निराकरण की मांग की।

गरीब तबके पर सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा ,जूट चप्पल महंगे होने पर मजदूर और गरीब लोगों पर आर्थिक भार आयेगा ,और फुटवियर व्यवसायी इसका विरोध करते हैं । कर की दर में यह वृद्धि न केवल घरेलू व्यापार को बाधित करेगी बल्कि निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। पहले से ही कपड़ा उद्योग वियतनाम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और चीन जैसे देशों के मुकाबले में सक्षम स्थिति में भी नहीं है। *एक तरफ सरकार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के बारे में बात करती है, दूसरी तरफ इस तरह के ऊंचे कर लगाने से अनिश्चितता और निराशा का माहौल पैदा हो गया है।