CG:मनखे-मनखे एक समान” के संदेश से बाबा गुरू घासीदास ने दुनिया को दी महान सीख-पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन 7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत बहेरा में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंतती में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा हुए शामिल
ग्रामवासियों एवं समाज के द्वारा अतिथिगणों का पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ भव्य स्वागत किए सर्वप्रथम परमपूज्य गुरु बाबा घासीदास जी की पूजा अर्चना किएइस अवसर परपूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का विषय है परम् पूज्य गुरू बाबा घासीदास जयंती का भव्य कार्यक्रम रखा गया है,बाबा गुरु घासीदास का ‘‘मनखे-मनखे एक समान’’ का संदेश हम सबका आदर्श है कुछ ही शब्दों में गुरु घासीदास जी ने इतना अद्भुत संदेश दुनिया को दिया है, इससे यह भी पता चलता है कि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में हृदय के उद्गारों को व्यक्त करने की कितनी अद्भुत क्षमता है,गुरू घासीदास जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहाँ सभी लोग बराबर है,इसमें आदर्श समाज की परिकल्पना है,उनकी संकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में हम सब बहुत सद्भाव से रहते हैं,सद्भाव हमारी संस्कृति का मूल है, बाबा गुरु घासीदास जी ने सत के मार्ग पर चलते हुए समाज के अधंकार को दूर करने का प्रयास किया, छत्तीसगढ़ की धरती में बाबा गुरु घासीदास जी अवतरित हुए और छत्तीसगढ़ी बोली में जन जन तक अपना संदेश पहुंचाया समानता,सामाजिक,समरसता का संदेश देकर बाबा जी ने मानव समाज को एक सूत्र के जोड़ने का कार्य किया पंथी गीत और नृत्य छत्तीसगढ़ का एक ऐसा लोक संगीत है, जिसमें अध्यामिकता की गहराई तो है ही, साथ ही भक्त की भावनाओं की ज्वार भी है, इसमें जितनी सादगी है उतना ही आकर्षण और मनोरंजन भी है, इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रवि परगनिया सरपंच तरालीम, रामसिंग गायकवाड़ सरपंच,जेठूराम साहू,सीताराम साहू, महेतरु साहू, हरिहर साहू, साधेलाल गायकवाड़,राजाराम भारती,भीखम जांगड़े,रामसताव देशलहरा, उमेदी कुर्रे,राहुल गायकवाड़,विवेक, नारायण, राजकूमार सेन,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी,ग्रामवासी रहे उपस्थित