पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के निर्देशानुसारआज जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता पुलिस लाइन जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेंआयोजित की गई...




पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के निर्देशानुसारआज जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता पुलिस लाइन जगदलपुर में 11:00 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मेंआयोजित की गई ।
जगदलपुर : निर्णायक के रूप में डॉक्टर बी सूरी बाबू सेवानिवृत्ति संयुक्त संचालक, उर्मिला आचार्य शिक्षाविद एवं डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उपस्थित रहे ।
आयोजन पूर्ण कराकर परिणाम प्रस्तुत करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को मनोनीत किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता में सुजाता डोरा,सउनि, थाना बोधघाट, प्रथम स्थान, कुमारी सुषमा राणा, आरक्षक 622 थाना अजाक द्वितीय स्थान एवं देवेंद्र राय,सउनि ,चौकी पखनार तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं।