विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की रामजन्मोत्सव को लेकर वार्डो और नगरनार प्रखंड बैठक, जगदलपुर चलो, जगदलपुर चलो




जगदलपुर।
10 अप्रैल 2022 को राम जन्मोत्सव को भव्य आयोजन के लिए अवंतिका कालोनी , रेलवे सरगिपाल , मां दंतेश्वरी सेवा समिति, कोकड़ी भाटागुड़ा, केवटा भाटागुड़ा की बैठक ली गई ।
बैठक में विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी और स्थानीय निवासी और बजरंगी उपस्थित थे।