लखनपुर मजार के पास से हुई दो मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

Two motorcycles stolen near Lakhanpur Mazar, case registered

लखनपुर मजार के पास से हुई दो मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज
लखनपुर मजार के पास से हुई दो मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

सरगुजा लखनपुर - थाना क्षेत्र अंतर्गत जूना डीह के पास कव्वाली के कार्यक्रम में गए लखनपुर निवासी नासिर मोहम्मद का होंडा मोटरसाइकिल सीजी 15 डी एच 3386 को मजार शरीफ के कुछ दूर हैडपंप के पास खड़ा कर कव्वाली सुनने बाउंड्री के अंदर गया था सुनने के पश्चात जब वह करीब 1:00 बजे रात को घर वापस जाने हेतु अपने मोटरसाइकिल को खोजने लगा तो वहां पर नहीं मिला तथा उन्हें गुम होने की बात सामने आया वहीं बेलखरिखा निवासी हेदायतुल्लाह पिता सशियतुल्लाह का मोटरसाइकिल सीजी 15 सीडी 8407 का भी चोरी उक्त स्थल से हो गया वहीं दोनों का लखनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया तथा पुलिस प्रशासन से गुम हुई मोटरसाइकिल को ढूंढ कर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है