जनपद उपाध्यक्ष ने जनपद क्षेत्र में हुए कार्यों को पत्रकारों से किया साझा




सितेश सिरदार लखनपुर:–लखनपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 2 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने लखनपुर जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हुए कार्यों को पत्रकारों के साथ साझा किया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि अब तक लखनपुर जनपद क्षेत्र में 22 सौ से अधिक ग्रामीणों का पेंशन स्वीकृत किया गया है, साथ ही यह सतत प्रक्रिया जारी है साथ ही राशन कार्ड सहित मनरेगा कार्यों को लेकर जनपद क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर काम मांगों अभियान के तहत ग्रामीणों के फार्म भरे जा रहे हैं। इस शिविर में पेंशन, जॉब कार्ड राशन कार्ड, मनरेगा में कार्य करने हेतु ग्रामीणों का फार्म भरा जा रहा है ।साथ ही स्थानीय पत्रकारों ने जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों व कार्यालयों में समस्याओं से अवगत कराया ।जनपद उपाध्यक्ष ने समस्त छेत्रवासियो को धनतेरस और दीपावली की बधाई और सुभकामनाये दी।इस दौरान उनके साथ चौपाल संस्था के डायरेक्टर गंगाराम पैकरा उपसरपंच सिरकोतन्गा सत्येंद्र राय ,लखनपुर पार्षद अशफाक खान ,युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन,अजर राम चौधरी सहित लखनपुर पत्रकार संघ के कुंजबिहारी गुप्ता, मुन्ना पांडेय,प्रिंस सोनी, सुरेश साहू,असफाक खान, शमीम खान, दिनेश बारी, हासिम खान, अमित बारी,जानिसार अख्तर, मनोज कुमार, इमरान अंसारी, महफूज हैदर उपस्थित रहे।