नगर निगम पालिका की महापौर सफीरा साहू ने नमन अभियान को सफल बनाने सभी की सहभागिता जरूरी...

नगर निगम पालिका की महापौर सफीरा साहू ने नमन अभियान को सफल बनाने सभी की सहभागिता जरूरी...
नगर निगम पालिका की महापौर सफीरा साहू ने नमन अभियान को सफल बनाने सभी की सहभागिता जरूरी...

नमन अभियान को सफल बनाने सभी की सहभागिता जरूरी : महापौर  सफीरा साहू

जगदलपुर : महापौर  सफीरा साहू  ने 1 जनवरी को नमन अभियान (सफ़ाई दीदीयों /सफाई मित्रों का सम्मान ) की सफल बनाने के लियें   शहर के  समाज  सभी वर्गों   शहर के  गणमान्य नागरिकों  से नमन अभियान को सफल बनाने की अपील किया है।

महापौर  सफीरा साहू ने नमन अभियान में सभी के सहयोग से इस महा अभियान को पूरे शहर में सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है । हमारे स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्र शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लगातार कठिन मेहनत कर शहर को सफाई करने में अपना पूरी मेहनत लगन के साथ फील्ड में कार्य करते हैं । हमारे स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्रों के सम्मान में नमन अभियान को नगर निगम के द्वारा शहर वासियों के सहयोग से सफल बनाना है ।   

पूरे शहर मे व्यापक अभियान को सफल बनाने के कार्य योजना व व्यापक स्तर पर शहर में प्रचार प्रसार कर इस अभियान को सफल बनाना है । साथ ही इस नमन अभियान को पूरे शहर के नागरिकों से अपील किया है कि  हमारी सफाई दीदी एवं  सफाई मित्रों को सम्मान कर इस अभियान को सफल बनाएं इस अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है । जिसमें सभी वर्गों के नागरिकों के द्वारा सहयोग करने की बात कही गई ।

1 जनवरी को डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न हमारे स्वच्छता दीदी एवं सफाई मित्रों को अपने अपने घर आंगन मे फूलों एवं अन्य माध्यम से अभिनंदन कर उन्हें प्रोत्साहित करें ।

आपके द्वारा किए गए अमूल्य कार्य का फोटो एवं वीडियो नगर निगम द्वारा जारी किए गए नंबर  09171352548  तथा  097705 77800 पर व्हाट्सएप कर सहयोग करें ।