जगदलपुर जनपद अंतर्गत तिरिया पंचायत मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 व 2023-2024 मात्र मे ही लगभग 4123209 इकचालिस लाख तेविस हजार रुपय, कार्यो के नाम पर हो गया भुगतान,बावजूद तिरिया अभी भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित यह कैसा भुगतान जांच का विषय - राकेश कश्यप /आप नेता




जगदलपुर जनपद अंतर्गत तिरिया पंचायत मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 व 2023-2024 मात्र मे ही लगभग 4123209 इकचालिस लाख तेविस हजार रुपय, कार्यो के नाम पर हो गया भुगतान,बावजूद तिरिया अभी भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित यह कैसा भुगतान जांच का विषय - राकेश कश्यप /आप नेता
जगदलपुर जनपद अंतर्गत तिरिया पंचायत मे, ग्राम पंचायत मुलभुत योजना, मुख्य मंत्री समग्र ग्रामीण योजना, पंद्रहवी वित्त योजनाओ से 24 माह मे ही 41 लाख लगभग कार्यो पर भुगतान,तो तिरिया का हो जाना था शानदार विकास कार्यो पर भुगतान जांच का विषय - राकेश कश्यप /आप नेता
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कश्यप ने ग्राम पंचायत तिरिया का निरीक्षण कर कई कार्यो के भुगतान पर चिंता जाताते हुवे विज्ञप्ति जारी कर कहा हैँ की, जगदलपुर जनपद के ग्राम पंचायत तिरिया मे, ग्राम पंचायत मुलभुत योजना, मुख्य मंत्री समग्र ग्रामीण योजना, पंद्रहवी वित्त योजनाओ से 24 माह मे ही लगभग 41 लाख रुपय कार्यो के नाम पर भुगतान किया गया हैँ सड़क मरम्मत, बोर खनन, पंचायत भवन राशन दूकान सम्बन्ध हेतु, वाटर रनिंग कार्य हेतु, श्रद्धांजलि योजना हेतु एवं विभिन्न कार्यो के नाम पर हुवा हैँ भुगतान जो वास्तव मे सभी भुगतान जांच का विषय हैँ क्यूंकि लाखों खर्च करने के बाद भी ग्राम तिरिया किसी अभूझमाड़ जैसे हालात मे दिखाई पड़ रहा हैँ आम ग्रामीणों को कई मुलभुत सुविधाओ से वंचित हैँ ऐसे मे इतना लाखों का भुगतान प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैँ !
वही राकेश कश्यप ने कहा हैँ,की हुवे उक्त कार्यो पर भुगतान की प्रक्रिया मे जिम्मेदार अधिकारी समेत सरपंच, सचिव की कार्यप्रणाली भी जांच का विषय हैँ जल्द ही कार्यो के भुगतान का बिल वाउचर सबूतों के साथ जिलाधिकारी बस्तर को आम आदमी पार्टी जल्द ही ज्ञापन सौंप कार्यो के भुगतान का जांच करने की करेंगे अपील वही जांच दौरान दोषी पाए जाने पंचायती राज अधिनियम तहत कार्यवाही की भी करेंगे अपील !