CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ में .. "फिट इंडिया सप्ताह" कार्यक्रम का हुआ समापन ... कार्यक्रम में पहुंचे ASP पंकज पटेल

CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ में ..
CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ में .. "फिट इंडिया सप्ताह" कार्यक्रम का हुआ समापन ... कार्यक्रम में पहुंचे ASP पंकज पटेल

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा छत्तीसगढ में .."फिट इंडिया सप्ताह" कार्यक्रम का हुआ  समापन ...इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा ASPअवसर पर  पंकज पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय में आगमन हुआ विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य श्रीमति लक्ष्मी सिंह ने पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी नोआम अकरम समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे एएसपी,बेमेतरा के स्वागत में विद्यालय के कैप्टन गनपत चंदेल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। चारों सदन अरावली, नीलगिरि, शिवालिक, उदयगिरि के कैप्टन ने अपने-अपने सदन का नेतृत्व किया और एएसपी सर को सलामी दी

एएसपी श्री पटेल  ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और कठिन परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । श्री पंकज पटेल ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल बनने के लिए शुभकामनाएं दी। जवाहर नवोदय विद्यालय, बेमेतरा की ,प्राचार्य श्रीमति लक्ष्मी सिंह ने एएसपी सर के विद्यालय आगमन पर आभार प्रकट किया।

 श्री नोआम अकरम ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सदा स्वस्थ रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए एकाग्रता पर बल दिया।  तत्पश्चात एएसपी ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक प्रदान किया।

एएसपी, व विद्यालय की प्राचार्य ने आयुवर्ग  17 कबड्डी खेल का अवलोकन किया। कबड्डी जवाहर नवोदय विद्यालय, बेमेतरा के अरावली, उदयगिरी सदन और नीलगिरी, शिवालिक सदन के छात्रों के मध्य हुई। इस खेल में अरावली, उदयगिरी सदन ने 17- 10 के अंतर से नीलगिरी, शिवालिक सदन पर विजय प्राप्त की।