महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक सेवा समिति के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समितियो के द्वारा लगातार लोगों को कानून की जानकारी लेकर सेवा प्रदान किया जा रहा है ताकि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी एवं सचिव रेशमा बैरागी पटेल जिला विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 26 अगस्त को तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स नेहा कुशवाहा तथा दीपिका पडवार के द्वारा रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था , जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में काम आने वाली कानूनों की संक्षिप्त जानकारी देते हुये विशेषकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सेवा, मोटर व्वीकल एक्ट कन्ज्यूमर एक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी, नालसा टोल फ्री न. 15100 आदि के सम्बंध में जानकारी प्रदाय किया गया तथा पीएलव्ही नेहा कुशवाहा के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति के स्थापना के उद्देश्य के बारे में जानकारी के साथ, दैनिक जीवन के उपयोगी विधिक जानकारी, टोनही प्रताड़ना अधिनियम् घरेलु हिंसा, दहेज प्रतिशेध अधिनियम के सम्बंध जानकारी दी गई तथा दीपिका पडवार के द्वारा धारा 125 के सम्बंध मे तथा महिलाओं के अधिकार के सम्बंध में जानकारी प्रदाय करते हुए यह भी आग्रह किया गया कि जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए ताकि दे भी लाभ ले सके तथा पंपलेट का वितरण भी किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर सिंह, प्राध्यापक तोयज सुक्ला सहित कालेज के सभी प्रध्यापक सामिल रहे साथ ही कॉलेज के अध्यनरत सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं सामिल होकर जानकारी हासिल कीए ।