परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता कांग्रेसियों मुक्ति मोर्चा ने राजधानी रायपुर में मंत्री सौंपा ज्ञापन...




परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता कांग्रेसियों मुक्ति मोर्चा ने राजधानी रायपुर में मंत्री सौंपा ज्ञापन
जब तक कार्यवाही नहीं होती हमारी लड़ाई भी खत्म नहीं होगी - नवनीत
जगदलपुर। जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद जिन्हें द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बिचौलियों के खिलाफ पूर्व में किये गए पर आवेदन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने के होने पर संबंधित विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम राजधानी रायपुर में ज्ञापन सौंपा गया है इस अवसर पर पार्टियों मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान नवनीत चांद ने कहा कि परिवहन विभाग को लेकर काफी शिकायतें हैं जनता परेशान हैं जब तक कार्यवाही नहीं होती हमारी लड़ाई भी खत्म नहीं होगी विकल्प खत्म नहीं होता है जब तक हम में लड़ने की क्षमता होती है।
ज्ञात हो कि परिवहन विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें अनियमितता एवं भर्राशाही को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में 27 जनवरी को स्थानीय जगदलपुर कार्यालय धरना दिया गया था एवं अपनी मांगों को रखा गया था परंतु इस विषय में उचित कार्यवाही नहीं होने पर एक बार फिर परिवहन विभाग में एनएमडीसी एवं अन्य कंपनियों में नियम के विरुद्ध वाहन चलने एवं किसी कार्य में भी निर्धारित शुल्क को लेकर से मनमानी शुल्क वसूली के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी के मांग को लेकर शिविर लगाने, परिवहन विभाग अंतर्गत उड़नदस्ता में भर्ती जैसे 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर नवनीत चांद के नेतृत्व में राजधानी रायपुर जाकर ज्ञापन सौंपा गया है।
इस अवसर पर ओम मरकाम, अजय बघेल,पीतम नाग,प्रदीप साहू,निलेश चौहान भरत कश्यप आदि पदाधिकारी.उपस्थित थे।