CG:काजल वर्मा आत्महत्या मामले के दुसरा आरोपी अरूण गिरफ्तार.. एक आरोपी जेल में.. मामला लोधी कांपा

CG:काजल वर्मा आत्महत्या मामले के दुसरा आरोपी अरूण गिरफ्तार.. एक आरोपी जेल में.. मामला लोधी कांपा
CG:काजल वर्मा आत्महत्या मामले के दुसरा आरोपी अरूण गिरफ्तार.. एक आरोपी जेल में.. मामला लोधी कांपा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:थानखम्हरिया थाना क्षेत्र ग्राम लोधी कांपा में दो माह पूर्व एक महिला की आत्महत्या मामले से पर्दा उठ चुका है। पुलिस इस मामले मे दो आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था। जिसमें एक आरोपी रमाकांत को पुलिस पहले गिरफ्तार कर रिमांड मे जेल भेज दिया है जबकि दूसरा फरार आरोपी का पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। दो माह से अधिक समय बाद दूसरा आरोपी अरूण वर्मा पिता रमेश वर्मा की भी गिरफ्तारी हो गयी ह। इस पूरे मामले में आत्महत्या करने के पूर्व काजल वर्मा द्वारा बनाई गई विडियो क्लीप पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में बड़ी सहायक बनी है। दोनों आरोपी मृतका को आत्महत्या करने उकसाने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का पुलिस को प्राप्त मोबाईल विडियो में मृतका ने सीधे आरोप लगाया है। पुलिस को मर्ग जांच मेमोबाईल विडियो का एफएसीएल जांच,बुसरा रिपोर्ट सहित विभिन्न
इन्वेस्टीगेशन के चलते दो माह लग जानेके बाद बड़ी कार्रवाई किया गया है।पुलिस आरोपियों के विरूद्ध भादवि कीधारा 306 व 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रमाकांत वर्मा को गिरफ्तार करन्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के बाददूसरा आरोपी अरूण वर्मा का तलाश जारीथा। सरगर्मी से तलाश व कुछ निशान देहीके बाद पुलिस अरूण वर्मा तक पहुंच हीगयी। इसके साथ ही अब सभी आरोपी कीगिरफ्तारी हो चुकी है।