गोंडवाना समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात...नवा खाई, ठाकुर जोहरनी मिलन समारोह में नगरी आने का दिया न्यौता

गोंडवाना समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात...नवा खाई, ठाकुर जोहरनी मिलन समारोह में नगरी आने का दिया न्यौता
गोंडवाना समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात...नवा खाई, ठाकुर जोहरनी मिलन समारोह में नगरी आने का दिया न्यौता

छत्तीसगढ़ धमतरी नगरी... नगरी सिहावा अंचल में गोंडवाना समाज का तहसील स्तरीय नवा खाई मिलन समारोह एवं ठाकुर जोहर कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय नगरी में 18 से 25 के बीच मे किया जाना है। गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी के अंतर्गत 21 उपक्षेत्र के आदिवासी करीब 500 गांव डुबान क्षेत्र से लेकर गरियाबंद क्षेत्र तक आदिवासी महिला पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अम्बिका मरकाम पूर्व विधायक, रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुख्यमंत्री निवास में जाकर मुलाकात की और कार्यक्रम में नगरी आने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के प्रतिनिधि मंडल की बातों को बड़ी गंभीरता से सुनकर आदिवासी समाज के द्वारा नवा खाई और ठाकुर जोहर कार्यक्रम के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भेट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है इसलिए व्यवस्तता अधिक है। समय निकला तो जरूर इस कार्यक्रम में आएंगे। गोंडवाना समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रतिनिधि मंडल में रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज तहसील नगरी , श्रवण मरकाम संरक्षक पूर्व विधायक नगरी, अम्बिका मरकाम संरक्षक पुर्व विधायक नगरी सिहावा, कुंदन साक्षी संरक्षक गोंडवाना समाज नगरी, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नंगरी, बिंदा नेताम संरक्षक, पीआर नेताम संरक्षक, शंकर लाल नेताम अध्यक्ष उपक्षेत्र चिवारी, शत्रुघन साक्षी सदस्य, भावसिंह कोराम सदस्य, ईश्वर मंडावी सदस्य, राजेन्द्र कुमार शामिल थे।