एन एच 130 में ग्राम जजगा मंदिर के पास मोड में कार सवारों का भीषण एक्सीडेंट चार की हालत गंभीर

Horrific accident of car riders in mode near village Jajga temple in NH 130, condition of four serious

एन एच 130 में ग्राम जजगा मंदिर के पास मोड में कार सवारों का भीषण एक्सीडेंट चार की हालत गंभीर
एन एच 130 में ग्राम जजगा मंदिर के पास मोड में कार सवारों का भीषण एक्सीडेंट चार की हालत गंभीर

लखनपुर - सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा का मंदिर मोड पर 12 फरवरी रात 9:00 बजे कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी जिसमें सवार 5 लोगों को चोट लगी 4 लोगों की हालत गंभीर जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया आप जानकारी अनुसार केशगवा निवासी संतोष कुमार उम्र 35 वर्षअपने साथी सोनू उम्र 22 वर्ष गौरव उम्र 23 वर्ष राहुल उम्र 22 वर्ष दीपक उम्र 25 वर्ष अपने साथियों के साथ नवापारा से अपने गृह ग्राम केशगवा जाने के दौरान कार चालक जजगा मंदिर के समीप मोड़ पर कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह घटना घटित हुई घटना उपरांत उदयपुर 108 के एम टी शंकर यादव चालक रमन सिंह मौके पर पहुंचे सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर संतोष कुमार सोनू गौरव राहुल को सिर और पैरों में गंभीर चोट होने से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया वही दीपक कुमार प्राथमिक उपचार के बाद गृह ग्राम चला गया और चारों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है