CG:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में लिया 01 मौके पर मौत, एक घायल बाइक वाले सिरवाबांधा का रहने वाले... ट्रक बेमेतरा में पकडाया...पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र ग्राम हडगांव की घटना




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में इन दिनों सडक दुर्घटना के मामला सबसे ज्यादा आये दिन सडक दुर्घटना में हो रही है मौत कारण तेज रफ्तार में दौड़ रही है गाडिय़ा ऐसा ही एक मामला देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम हडगांव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की तत्काल मौत और एक घयाल
बता दे की ग्राम हडगांव तेज रफ्तार ट्रक सी जी 04 ,एम एफ 3400 ने एक बाइक सवार को टक्कर मारा जिससे मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 1 बजे के आसपास की है, जब देवरबीजा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और फरार.हो गया जो.बेमेतरा में पकड़ाया बताया जा रहा है, बाइक पर दो लोग सवार थे जिसमें एक तत्काल मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे मेंगंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाइक सवार सिरवाबांधा का रहने वाला था जो अपने घर जा रहा था सुचना मिलने पर देवरबीजा चौकी प्रभारी नासिर खान,एएसआई डी एल.सोना,प्रधान आरक्षक अनंत कोठरी, आरक्षक डामन धीवर टीम पहुंच गये थे