पं रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के सांसद प्रतिनिधि बने भाजपा युवा नेता अमन प्रताप सिंह...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान -. सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के जनभागीदारी समिति हेतु
भाजयुमो युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद की अनुपस्थिति में जन भागीदारी समिति की बैठक व महाविद्यालय के हित में उनका प्रतिनिधित्व करते हुए उनका पक्ष रखेंगे।इस दायित्व के लिए श्री सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए उनके विश्वास में खरा उतरते हुए बखूबी कार्य करने की बात कही है।उनके नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।