CG:बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू (IPS) ने देवरबीजा चौकी में मंगलवार रात्रि को औचक निरीक्षण करने पहुंचे




संजू जैन:7000885784
मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश....चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, करने दिए गए निर्देश
बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मंगलवार 5 मार्च को रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किये
एसपी श्री साहु जी द्वारा निरीक्षण के दौरान जवानो को मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियो व जवानो को आमजन/ महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, दौरान हाटल,ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, कर गली – मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के सहायक उपनिरीक्षक रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक असरफ खान,आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, रामेश्वर पटेल उपस्थित रहे।