नवापारा लखनपुर में नहीं थम रहा चोरी की वारदाते कड़ी कारवाही की मांग ।

नवापारा लखनपुर  में नहीं थम रहा चोरी की वारदाते कड़ी कारवाही की मांग ।
नवापारा लखनपुर में नहीं थम रहा चोरी की वारदाते कड़ी कारवाही की मांग ।

लखनपुर सितेश सिरदार:–नवापारा लखनपुर मैं लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें की कुछ दिन पहले मेन चौक से पिकअप चोरी हो जाता है फिर वहीं से आधा किलोमीटर में 407 से डीजल चोरी हो जाता है और अब बीते रात एक खराब हो गई ट्रक ट्रेलर CG 07 NA 5201 गाड़ी जो अभय वर्मा के घर के सामने नवापारा मैं खड़ी थी उससे बीते रात 200 लीटर डीजल की चोरी हो गई ट्रेलर ड्राइवर (छोटे लाल ) निवासी - भागलपुर - के द्वारा ये जानकारी प्राप्त हुआ हैं । ड्राइवर बहुत ही परेशान हालत में था । बता दे की पहले की चोरी की जानकारी लखनपुर थाना मैं दिया जा चुका हैं जिसमे संदिग्ध लोगों की भी जानकारी सूचना थाना मैं दिया गया था जिसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं । सौरभ अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री के द्वारा अपनी गाड़ी से डीजल चोरी होने के बाद एसडीओपी एवम थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए डीजल खरीददारों पे कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया था जिसपे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैं । अब कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं नवापारा के नागरिकों के मन में की आखिर नवापारा लखनपुर थाना छेत्र में आता है की नहीं । चोर खुलेआम लगातार अपनी गतिविधियां को अंजाम देते जा रहे हैं । और कार्यवाही होने के नाम पे कुछ नही हो रहा। बहुत जल्द वहा के वरिष्ट नागरिकों ने कार्यवाही न होने पे एस पी मैडम से शिकायत की भी बात कही गई हैं ।