बिलासपुर में विकास भवन की तीसरी मंजिल पर सुपरवाइजर की लाश मिलने से मचा हड़कंप ... जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर में विकास भवन की तीसरी मंजिल पर सुपरवाइजर की लाश मिलने से मचा हड़कंप ... जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर,नेहरू चौक स्थित विकास भवन के तीसरे माले में लाश मिलने ने सनसनी फैल गई, ये लाश तालापारा निवासी 60 वर्षीय अब्दुल हाफिज की है जो सफाई सुपरवाइजर थे, बताया जा रहा है मृतक लकवा पेसेंट था, जिसने तीसरे माले के शटर गेट से लटक कर फांसी लगा ली है। पर परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जता रहे है

बताया जा रहा है कि क्योकि जिस तरह लाश ग्रिल गेट से लटक रही उस स्थिति में कोई आत्महत्या नही कर सकता, बहरहाल लाश मिलने की सूचना मिलते ही निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, निगम अधिकारी समेत सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। जिसके बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।