धमतरी के बठेना वार्ड में चाकूबाजी...चाकू बाजी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत....घटना के बाद वार्ड में सनसनी...

धमतरी के बठेना वार्ड में चाकूबाजी...चाकू बाजी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत....घटना के बाद वार्ड में सनसनी...
धमतरी के बठेना वार्ड में चाकूबाजी...चाकू बाजी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत....घटना के बाद वार्ड में सनसनी...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है धमतरी शहर में एक बार फिर चाकू बाजी का मामला सामने आए हैं, जिसमें चाकू बाजी से एक की मौत हो गई...घटना के बाद वार्ड में सनसनी फैल गई,बताया जा रहा है कि यह धमतरी शहर के बठेना वार्ड में रहने वाला भरत सिन्हा काम से लौटने के बाद के बाद घर के बाहर टहल रहा था ,तभी ये घटना हुई है ..

यह भी बताया जा रहा है जब वार्ड में वासियों को गाली गलौज की आवाज आई तब वार्ड वासियों ने अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो भरत सिन्हा लहूलुहान हो चुका था, घटना कब बाद चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो चुका था, वार्ड वासियों ने पास जाकर देखा,तो भरत सिन्हा खून से लथपथ था,वार्ड वासियों ने तत्काल में धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,वही अस्पताल मस डॉक्टरों ने भरत सिन्हा को मृत घोषित कर दिया, जब इस बात की सूचना वार्ड वासियों को लगी तो,वार्ड में हड़कंप मच गया, और सनसनी फैल गई, इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई कर रही है...पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।