CG:लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में छात्रों से की जा रही है 305 रु की लूट..ले रहे है 805 रूपये और दे रहे है500 का रसीद... देखिए रसीद




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा मुख्यालय में संचालित लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक मामला सामने आया है जहां छात्रों से जितना पैसा ले रहे है उतना का रसीद नही दिया जा रहा है
बता दे की 805 रु की शुल्क लेकर 500 रु का रसीद दिया जा रहा है प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए यह वसूली 805 रु की कर रहे हैं और जब 805 का रसीद मांगते हैं तो बाद में देंगे करके सभी विद्यार्थियों को बेवकूफ बना रहे हैं और अपना जेब भर रहे हैं जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना आवश्यक है नही तो शिक्षा विभाग वसूली के मामले में राजस्व विभाग से आगे निकल जायेगी
ऑनलाइन फॉर्म भरने में 1610 रुपए ऑनलाइन पेमेंट यूनिवर्सिटी को करना पड़ता है फिर उसके बाद हार्ड कॉपी को लेकर जहां जिस विद्यालय को परीक्षा केंद्र के लिए चयन किया जाता है वहां जमा करना होता है तब वहां ₹805 की वसूली की जा रही है और ₹500 का रसीद दिया जाता है
जो भी विद्यार्थियों कॉलेज जा रहे है तो जितना शुल्क दे रहे है उतना का रसीद तत्काल मांगे और नही दे रहे है तो तत्काल बेमेतरा कलेक्टर को सुचना देवें
======
मेरे को अभी आप के माध्यम से जानकारी हुआ है यह तो बहुत गलत है मेरे ही कॉलेज में ऐसा हो रहा है इस मामले को संज्ञान में लेता हूं और आगे से ऐसा नहीं होगा
्पी पी चंद्रवंशी
प्राचार्य
लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा