छत्तीसगढ़ के मैनपाट महादेव जी का जलाभिषेक करने कासी से गंगा जल लेकर कावर यात्रा करते हुए आज पहुचे वाड्रफनगर




बलरामपुर - छत्तीसगढ़ के मैनपाट एवं उसके आस- पास के ग्रामीण श्रद्धालु 60 के संख्या में जिसमे 10 महिला कावरिया एवं 50 पुरुष कावरिया लोग मिलकर यह संकल्प लिए की हमलोग उत्तर प्रदेश के कासी (वराणसी) से गंगाजल भरकर कावरिया यात्रा करते हुए अपने आराध्य भगवान जो मैनपाट में स्थित है भोलेनाथ महादेव जी के धाम पर कासी से लाए हुए गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे ।
आपको बता दे की सावन के पावन बेला में यह 60 कावरिया श्रद्धालु 17 जुलाई को वारणसी के माँ गंगा जी के अस्सी घाट से जल लेकर पद यात्रा करते हुए आज लगभग 9 बजे रात्रि पर पहुचे बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर
जहा रात्रि में वाड्रफनगर के सरसस्वती शिशुमंदिर स्कूल परिषर में रुकने एवं श्रद्धालुओ के लिए प्रसाद का ब्यवस्था किया गया है । कल सुबह कावर यात्रा मैनपाट की ओर प्रस्थान करेंगे और 26 को मैनपाट के गौरी - गौरा मन्दिर में करेंगे अभिषेक ।