ठेकेदार की मनमानी से पोल लगा कर भूल गई तार लगाना, लोगों को हो रही परेशानी।

ठेकेदार की मनमानी से पोल लगा कर भूल गई तार लगाना, लोगों को हो रही परेशानी।

लखनपुर//सितेशसिरदार✍️

 

लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर के कई जगह पोल लगाकर कनेक्शन तार डालना भूल गए ठेकेदार। बना शो पीस, बरसात के दिनों में होती है बहुत परेशानी |

लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में नौ से दस माह पहले बिजली के खंभे के साथ वायर कनेक्शन जोड़ा जा रहा था, जिस पर कहीं कहीं पास के खंभे में कनेक्शन तो लगाया गया। और किसी जगह के खंभे में कनेक्शन वायर(तार) लगाना भूल ही गए,बिजली के खंभे तो लगाए गए लेकिन विद्युत कर्मचारियों के द्वारा नौ–दस माह बीतने के बाद भी 20–25 खंभे में तार लगाना भूल गए कनेक्शन केवल वायर डालना जिससे पच्चास घरों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वैसे गांव के लोग किसी तरह व्यवस्था बनाकर 100–150मीटर पुराने खंभे से बास के खंभा लगाकर बिजली का व्यवस्था कर रहे हैं , 

 

और बात करें कनेक्शन की तो कई जगह कई लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी नौ–दस माह बीतने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे है जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा बताया गया कि किसी तरह से बिजली की समस्या को दूर किया जाए, वैसे बेमौसम बारिश,बरसात का दिन पहुंच ही गया है, जिसमें जंगली जानवर तथा सांप ,बिच्छू, जमीन पर फिसलन का खतरा बना रहता है,जिसके बाद वा अंधेरे में रहते है बिजली विभाग की लापरवाही का हाल हास्यापद हो गया है यहां तो हवा चलती है तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है,बिजली की लुका छिपी जारी है। बिजली कटौती के कारण उमस व गर्मी से लोगों को परेशानी तो होती है पेयजल संकट लोगों को सामना करना पड़ रहा है। नगर सहित ग्राम पंचायत में जल आपूर्ति के समय बिजली गुल होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता यूं तो बिजली की आंख मिचौली और लोड सेंडिंग से उपभोक्ता परेशान रहते ही हैं। वहीं अब बरसात पहुंचते ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गया जिस कारण से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, वही आपको बता दूं भगवती घर से नीचे खेत मेड में लगा खंभे का तार 11 हजार केवी का जर्जर होकर आपस में शॉर्ट सर्किट होता था बाद में किसान कल्याण संघ अध्यक्ष सितेश सिरदार विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद जिस पर कर्मचारियों के द्वारा बनाया गया, आए दिन कहीं बिजली के तार गिर जाते हैं, 

 

सरपंच प्रतिनिधि चमन सिंह के द्वारा बताया गया कि विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है

इन क्षेत्रों में नहीं लगी बिजली

 (१)कुंवरपुर टिकरापारा छेरतू घर से आलम साय घर तक 2 खंभा लगा है लेकिन उसमें आज तक केबल वायर कनेक्शन नहीं लगा है, 5–8 घर है, 

 

(२)कुंवरपुर प्लांट (फोकट पारा) में 4–5 खंभे है घर की बात करें तो 8 से 10 घर है।

(३) कुंवरपुर तेजराम घर के पास 3से 4घर! खंभे की बात करें तो 4–5 खंभे खाली है। और खंभे को गाड़े हुए 2 से 3वर्ष हो गया यहां पास खंभा गडे हुए। जो आज तक कनेक्शन नहीं लग पाया है।

(४)राहुल सारथी घर के पास 1 खंभे खाली है

( ५)कुंवरपुर मोड़ तथा मेन रोड के पास तथा तिग्गा घर से कलप ठूना घर तक लगभग 10–12 खंभे खाली है ।तथा ऐसे बहुत जगह है जहां पास खाली खंभा छोड़ दिया गया है, 

 

ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि खंभा गाड़ कर आधा बनाकर कुंवरपुर से जमगला तरफ गए और ठेकेदार के कर्मचारी रफूचक्कर हो गए। फिर ग्रामवासी राह देखते रहे फिर बोलने लगे की खंभे तो गाड़े है लेकिन शो पीस , न खंभे में वायर लगा है बस दिखावे के लिए गाड़ दिए है। अगर टोटल घर की बात करें तो 40 से 50 घर है जिन लोगों को सही तरीके से बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 

सादाब अहमद जे ई के द्वारा

 बताया गया कि गांव में जहां-जहां पास कनेक्शन नहीं पहुंचा है वो लोग सब मिलकर कनेक्शन के लिय आवेदन करें, इसके बाद हमारे द्वारा फार्म भरा जाएगा फिर वहां कनेक्शन दिया जाएगा।