महापौर कंचन की मांग और विधायक विनय के अथक प्रयास से शहर की बसाहट वाली सड़को का होगा नवीनीकरण.....वार्ड में स्थापित सड़को को मुख्य मार्ग से जोड़ने लगभग 3..करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति का जारी हुआ आदेश.....
Due to the demand of Mayor Kanchan and the tireless efforts of MLA Vinay, the roads inhabited by the city will be renewed.




अरमान हथगेन कोरिया/चिरमिरी
कोरिया/ चिरमिरी । नगर निगम क्षेत्र में वर्षों पुरानी मांग पर मुहर लगाते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने कुल तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न नवीन सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति देते हुए शहर की बसाहट वाली सड़को को पुनः नवीनीकरण कर उन्हें मुख्य सड़क से जोड़ने की बड़ी मांग को पूरा किया है । इन सड़को के नविनी कारण आदेश में उन्हें नाम जद अंकित करते हुए शासकीय आदेश जारी किया गया है ।
जिसमें शहर के छोटा बाजार क्षेत्र में स्थापित पानी टंकी से कुलदीप सालूजा के घर तक बड़ा बाजार, चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -32.439 लाख रुपए, सीताकुण्ड के सामने से शंभू चौक तक छोटा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनी करण कार्य हेतु -14.016 लाख रुपए,शम्भू चौक के सामने से कच्छी स्कूल तक छोटा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -7.155 लाख रुपए, डॉ० जैन क्लीनिक के सामने से सुलभ कॉम्पलेक्स, छोटा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु - 2.698 लाख रुपए,एसईसीएल पानी टंकी के सामने से कच्छी स्कूल तक छोटा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -8.366 लाख रुपए, सीताकुण्ड के सामने बीजेपी कार्यालय तक बड़ा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -27.033 लाख रुपए,विजय मिष्ठान भण्डार सेठिया लाईने से कुलदीप सालूजा के घर के पीछे तक बड़ा बाजार चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -6.881 लाख रुपए,वार्ड क्र. 37 राहुल किराना स्टोर के पास से यूनियन ऑफिस तक, डोमनहिल चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -6.38 लाख रुपए, वार्ड क्र. 13 नियाजी मेडिकल स्टोर के पास से एसईसीएल हॉस्पिटल तक हल्दीबाड़ी चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -4.39 लाख रुपए,वार्ड क्र. 36 स्टाफ क्वार्टर बस स्टॉप से कालापानी तक डोमनहिल चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -33.48 लाख रुपए,वार्ड क्र. 39 गिरीडीह दफाई व अन्य स्थलों पर डोमनहिल में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -34.02 लाख रुपए,वार्ड क्र. 02 एंव 04 के मध्य अनिता पेट्रोल पम्प से पोड़ी ग्राउण्ड एवं गाड़ाबूडा तक पोडी वेस्ट चिरमिरी में बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -49.13 लाख रुपए, कोरिया गेल्हापानी मोड़ से बैकुण्ठपुर रोड तक बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -25.00 लाख रुपए,कोरिया पोखरी से बाजार तक बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -12.00 लाख रुपए, इसी कर्म में चिरमिरी नगर निगम के विभिन्न वार्डो के सड़कों का बीटी रोड नवीनीकरण कार्य हेतु -25 लाख रुपए की लागत से निर्माण करने की प्रशासनिक स्वीकृति का आदेश जारी किया है ।
अब शहर की जनता को उनके आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । जिसके लिए वार्ड पार्षदों सहित शहर की जनता ने मनेंद्रगढ़ के विधायक और नगर पालिक निगम की महापौर के साथ राज्य के मुखिया को धन्यवाद दिया जा रहा है ।।