स्वर संगीत ग्रुप ने बप्पी लहरी को दी श्रद्धाजंलि

स्वर संगीत ग्रुप ने बप्पी लहरी को दी श्रद्धाजंलि

जगदलपुर। स्वर संगीत ग्रुप द्वारा आज स्व.बप्पी लहरी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।श्रद्धाजंलि सभा में स्वर संगीत ग्रुप के गायक कलाकारों एवं पदाधिकारियों ने स्व.बप्पी लहरी का स्मरण किया व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगीत एवं कला के क्षेत्र में इसे अपूरणीय क्षति बताया।

श्रद्धाजंलि सभा में बिज्जू विश्वास,कमल झज्ज, सहदेव नाग,दीपक वाधवानी, प्रशांत दास,ज्योति गर्ग,कुक्की जारी, मनीष श्रीवास्तव,संगीता सिंह, माही श्रीवास्तव,चंदू नागवंशी, बरखा नायक,राजीव पटनायक आदि सहित गायक कलाकार उपस्थित थे।