CG:बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनु चौकी के ग्राम बिटकुली में अज्ञात आरोपी के द्वारा 19 वर्षीय युवक का हत्या..पुलिस जांच में जुटी




बेमेतरा:बेमेतरा जिला धीरे-धीरे अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है जहां जिले के नादघाट थाना क्षेत्र में लगातार मर्ग कायम का सिलसिला लगातार जारी है जहां थाना क्षेत्र में हर दूसरे दिन एक मर्ग कायम हो रहा है , जिससे क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है
ताजा मामला नादघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनु चौकी के ग्राम बिटकुली में अज्ञात आरोपी के द्वारा 19 वर्षीय युवक की हंसिया से गला काट कर हत्या कर दी गई । हत्या की खबर जैसे ही लोगों को लगा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गया, जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया हुआ था ,जब मृतक का पिता नकुल साहू घर आया तो अपने पुत्र की खून से लथपथ लाश को घर के पूजा रूम में देखता है , पिता ने बेटे की हत्या होने की जानकारी पुलिस को दिया । हत्या की खबर का पता चलते ही बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र छवई सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे कर जायजा लिया । पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गया है युवक किशन साहू उम्र 19 वर्ष की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर किया गया है , जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर लिया है वही मामले में जांच के लिए पुरानी रंजिशन, प्रेम प्रसंग के साथ-साथ जादू - टोना जैसे अंधविश्वास के एंगल को लेकर भी जांच करने की बात कह रहा है ।
मारो चौकी को मिलाकर इस साल यानी 2022 में अब तक पुलिस ने 57 से ज्यादा मर्ग कायम किया है , जिसमे ज्यादातर अज्ञात लाश मिलना और हत्या के है , जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जिले में यह भाग अपराध का गढ़ बनते जा रहा है