ग्राम पंचायत कटकोना में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम।



लखनपुर सितेश सिरदार:–जनपद पंचायत लखनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव 2024 _25 मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कटकोना के सरपंच विमला सिंह मरकाम, सचिव धनेश्वर सिंह यादव, विनोद कुमार गुप्ता CAC गुमगरा कला ,शिव व्रत पावले प्रधान पाठक MS गुमगरा कला ,राजमुनि , मुन्नी बाई, शकुंतला, पैकरा,धनेश्वरी, सोनू कुमार ,सुमित्रा , बाबी , किस्मतिया , चांदमणि, शुक्ला राम, रामनारायण सिंह, हरिनंदन ,चंपाराम रजक एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश कुमार ,खुशबू रानी एवं भागीरथी कुमार अजय सहित स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे
शाला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें सरपंच ,पंच ,ग्रामवासी ,शिक्षको के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को स्वागत करते हुए चंदन ,तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया
साथ ही सभी बच्चों को पुस्तक व अतिथियों के हाथों से ड्रेस वितरण किया गया ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती विमला सिंह मरकाम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आने वाले भविष्य हमारे बच्चे हैं और उनके लिए सरकार तरह-तरह की योजना चल रही है चाहे वह निशुल्क पुस्तक हो, निशुल्क ड्रेस हो या मध्यान भोजन जैसी योजना चल रही है
सरकारी स्कूल के बच्चे को हर कदम सरकार आगे लाने का काम कर रही है उन्होंने मंच मे उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चों की उपस्थिति 100% होना जरूरी है जिसके लिए हम पालक बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रयास करते रहे हैं पालक अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सही सोच रखें तो निश्चित तौर पर अच्छी शिक्षा उनको मिल सकती है हमें बच्चों के हर गतिविधियों के बारे में पालक और शिक्षकों को जानना बहुत ही जरूरी है !इसके बाद सभी पालको एव शिक्षकों ने एक पेड़ मां के नाम से अपने-अपने घरों में पौधा लगाने हेतु संकल्प लिया एवं कुछ पौधे शाला परिसर में पालकों द्वारा लगाया गया इस कार्य के लिए प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद दिए इस प्रकार आज का कार्यक्रम का समापन हुआ !