अब ग्रामीणों और सुरक्षाबल के बीच विश्वास और आपसी सौहार्द स्थापित होने लगा है सीआरपीएफ 131 वीं वाहिनी द्वारा अयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के बाद रात्रिभोज में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया




सुकमा - जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल और विश्वास दिखाने लगा है ग्रामीण और सुरक्षाबल के बीच आपसी सौहार्द स्थापित होने के कारण आज दिनांक 03/04/2022 को अति संवेदनशील नक्सल ग्रस्त थाना चिंतागुफा , के अंतगर्त गडगडमेटा , मुकरम सी० आर ० पी ०एफ़ कैंप में श्री प्रवीण थपलियाल कमांडेंट 131 बटI के निर्देशन में श्री हरीश चंद कैरा सहा०कमा ० बी /131 बटा. द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में सैकड़ों ग्रामीण की मौजूदगी रहीI इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में आस –पास के नक्सल प्रभावित गाँवो के लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों ने इस आयोजन का लाभ लिया ।
आयोजन में आए सभी ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुऔं जैसे रेडियो , सोलर लैंप , व मछरदानी का वितरण किया गया , और शिविर में आए ग्रामीणों को 131वीं वाहिनी के चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां भी बांटी गयी I
सिविक एक्शन प्रोग्राम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओ की जानकारी दी गई
इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओ की जानकारी दी गयी और सामान वितरण करने के बाद ग्रामीणों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया व उपस्थित बच्चो को फ्रूटी बांटी गयी । ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में बढ़ –चढ़ कर हिस्सा लिया व फ़ोर्स के इस कार्य की सराहना की ।गडगडमेटा (मुकरम ) एरिया नक्सल घटनाओं के लिए जाना जाता रहा है कोर एरिया होने के साथ साथ नक्सलियों के लिए आने जाने के लिए सुरक्षित टिकाना रहा है जब से गडगडमेटा में सी०आर ०पी ०एफ का कैंप लगाया है नक्सलियों का मूवमेंट कम हुआ है तथा इस इलाका का विकास भी हो रहा है जिसके कारण यहां के ग्रामवासी काफी खुश हैं। सुरक्षाबलों कि तैनाती के बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ हैं जिसका असर यह है की है।