CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:बाप ने उतारा अपने ही मासूम बेटे को मौत की घाट 12 माह के मासूम बच्चे की हत्या कर आरोपी बाप फरार...हत्या बाद इधर उधर भटकर आरोपी ने खुद किया अपने आप को पुलिस के हवाले...मामला चंदनु चौकी के महामाया धाम बुचीपुर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वालीऔर मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है .....जहां बाप ही ने अपने ही मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा है
बता दे की महामाया धाम बुचीपुर की यह पहली हत्या की घटना ही नहीं यह घटना दूसरी है..... जब पिता शिव प्रसाद साहू ने ही अपने ही छोटे मासूम बेटे को जो कि महज 12 माह की है जिनका नाम हरिराम साहू बताया जा रहा है ..... जिनको घर के बाहर खेत में ले जाकर.... कुल्हाड़ी से हत्या कर आरोपी फरार हो गया है......हत्या में मासूम बच्चे की गला शरीर से अलग हो गया है .....हत्या करने के बाद आरोपी खुद खेत मे काम करने गए पत्नी को सूचना देकर की मैं अपने बेटे को मार दिया हु ...."अब हम दोनों दुश्मन हो गए है" करके अपनी पत्नी को सूचना कर स्वयं मौके से फरार हो गए हैं ....जिसके बाद फरार आरोपी इधर-उधर भटक कर.... अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया गया है .....पूरी वारदात सुबह लगभग 8 बजे की चंदनु चौकी क्षेत्र की ग्राम मा महामाया धाम बुचिपुर की है सुचना मिले पर बेमेतरा एसपी भी पहुंचे थे