CLEAR DRINKIG WATER अन्य कम्पनियों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता एवं सभी मापदण्डों के पैमानों पर खरा उतरता हैं

CLEAR DRINKIG WATER अन्य कम्पनियों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता एवं सभी मापदण्डों के पैमानों पर खरा उतरता हैं
CLEAR DRINKIG WATER अन्य कम्पनियों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता एवं सभी मापदण्डों के पैमानों पर खरा उतरता हैं

CLEAR DRINKIG WATER अन्य कम्पनियों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता एवं सभी मापदण्डों के पैमानों पर खरा उतरता हैं।

 

जगदलपुर। CLEAR DRINKIG WATER अहमदाबाद गुजरात की कम्पनी हैं और यह कम्पनी राज्य के विभिन्न प्रदेशों में पानी सप्लाई करता हैं। जिनमें किसी प्रकार की त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है और इस पानी को लेब टेस्टिंग व विभिन्न जांच परख कर ही मार्केटिंग में  उतारा गया हैं। 
पानी की सप्लाई जैसे कि हवाई जहाजों,अस्पताल, बड़े होटलों में, दुकानों और ढ़ाबो में इस पानी का पीने में उपयोग किया जा रहा हैं।


 
CLEAR DRINKIG WATER की सप्लाई सरकार संस्थाओं में भी किया जा रहा हैं। इस पानी में क्षणिक मात्र भी शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं है। 

कम्पनी द्वारा उपलब्ध पानी 200 ml,500मल,750ml,1000ml व 1500ml में उपलब्ध हैं। इस पानी का प्रचार फिल्म के हीरो रितिक रोशन के द्वारा किया जा रहा हैं। जो कि मार्केटिंग के क्षेत्र में जो पकड़ा जा रहा हैं। 

अभी कुछ समय पूर्व इस ब्रांड को बदनाम करने की कोशिश कुछ लोगों के द्वारा की गई थी परन्तु जांच होने पर यह सभी मानकों पर खरा उतरा है और इसने पहले की ही तरह लोगों का दिल जीता है।