मसानिया भैरुनाथ का बर्फ से किया भव्य श्रृंगार

मसानिया भैरुनाथ का बर्फ से किया भव्य श्रृंगार
मसानिया भैरुनाथ का बर्फ से किया भव्य श्रृंगार

-बाबा के जयकारों से गूंज उठा पंचमुखी मोक्षधाम


भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन मसानिया भैरुनाथ मंदिर में रविवार को पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बाबा भैरुनाथ का 1100 किलो बर्फ से भव्य श्रृंगार किया गया। मसानिया भैरुनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भीषण गर्मी को देखते हुए रविवार को बाबा मसानिया भैरुनाथ का 1100 बर्फ से श्रृंगार किया गया, इसके पश्चात विधि-विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। बाबा को भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। रविवार शाम से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी। बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि, गर्मी से राहत के लिए एवं अच्छी बारिश की कामना को लेकर बाबा का बर्फ से श्रृंगार किया गया। समिति द्वारा फूल व मालाओं से मंदिर परिसर को भव्य सजाया गया। बाबा को गुलाब के पुष्प अर्पित किए गए। भक्तों द्वारा बाबा मसानिया भैरुनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।