राधे नगर में तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम शुरू, युवाओं में दिखा जोश




भीलवाड़ा। शहर के हलेड रोड़ स्थित राधे नगर सोसायटी में कल से शुरू हुए तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने व कोविड गाइडलाइंस की पालना हेतु सभी भक्तजनों को कुछ ना कुछ सेवा में भागीदारी का जिम्मा दिया गया। राधेनगर सोसायटी में डांडिए की शुरुआत सभी बाल कन्या माता स्वरूप को कुमकुम लगाकर उनका सत्कार किया गया, कार्यक्रम में अनुशासन समिति के शंकर सोमानी, सत्यनारायण टांक, श्याम शर्मा व उमेश मूंदड़ा ने सत्कार किया। वही युवाओं में तीन दिवसीय डांडिए को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया, माता रानी के भजनों पर थिरके, वहीं कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा गया।