CG 25 गिरफ्तार: दीवाली के पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही….यहाँ पूर्व पार्षद सहित कारोबारियों का था जमावड़ा…..धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने…. जुआ फड़ पर पुलिस का छापा....24जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार……..




डेस्क : दीपावली से पहले क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के साथ साथ जुआ जैसे समाजिक बुराई पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्त हो गई है । पर्व के दौरान चलने वाले अवैध कार्यो को रोकने के लिए जिला मुंगेली की पुलिस सक्रिय हो चली है और इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत पथरिया में चल रहे एक बड़े फड़ को पकड़ कर कार्यवाही की है ।पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध से मिली जनकारी के अनुसार नगर पंचायत पथरिया में वार्ड क्रमांक 13 के सुनसान घर के अंदर लाखो का जुवा चल रहा था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर मुंगेली पुलिस एडिसनल एसपी अनिल सोनी के नेतृव में पथरिया थाना प्रभारी आलोक सुबोध की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी। अचानक पुलिस के छापामार कार्यवाही से नगर और आसपास के गावों से आकर जुआ खेल रहे जुवाड़ी धरे गए सुनसान मकान में पुलिस ने दर्जनों जुआड़ी को लाखो रुपयों के दाव लगा कर जुवा खेलते मौके पर ही दबोच लिया जिसमे 24 जुवादियो को 52 पत्ती तास के साथ नगदी बरामद हुआ ।
पूर्व पार्षद सहित दो दर्जन जुवाड़ी धरे गए-
एडीएसनल एसपी सोनी और थाना प्रभारी के कार्यवाही में नगर पूर्व पार्षद ओमू दिवान सहित आरोपी प्रकाश भार्गव पिता सुरेश भार्गव उम्र 22 पथरिया , राजा भार्गव पिता सुरेश भार्गव पथरिया , राजकुमार बंजारे पिता श्याम लाल पथरिया , डबेश्वर साहू पिता परस साहू 26 पड़ियाईन, भानु लहरे पिता भागिरती झुलनकला , बिंदा कुर्रे पिता मालिकराम डीघोरा, ओमू दिवान पिता चंद्रभान पथरिया , महेंद्र लहरे पिता रामायण पथरिया , राजेश बंजारे पिता भगचंद्र धमधा पार, बिज्जू मिरी पिता रामु मारो , संतोष साहू , सोनू खां पथरिया , सोहन पटेल पिता राधे पथरिया , मिलाप जायसवाल पिता दुजराम पथरिया , सुखदेव जायसवाल पिता उदय पथरिया , लक्ष्मी भास्कर पिता रूपचंद्र बिरगांव ,अजय लहरे पिता खिलावन पथरिया , बैसाखू वर्मा पिता मथुरा सकेरी , नारद वर्मा पिता धनसिंह तेंदुवा , सालिक चंदेल पिता ननकू तेंदुवा , नारद वर्मा पिता चोलराम तेंदुवा , लालमणि वर्मा पिता लेखराम पथरिया , अमिताभ पिता राजेवर मारो सभी आरोपियों को घटना स्थल से पकड़कर थाना लाया गया । आरोपियों के पास से 1 लाख 21 हजार तीन सौ रुपये नगद एंव 22 नग एनराइड मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 54 हजार रुपये साथ 6 नग मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख है सभी को जप्त कर लिया गया ।
इस कार्यवाही में मुंगेली एडिशनल एसपी अनिल सोनी , थाना प्रभारी आलोक सुबोध , एएस आई पुहकल सिंह ठाकुर , आरक्षक रवि डाहीरे , हलिस गेंदले, धर्मेंद्र यादव ,वीरभद्र सिंह ,वीरेंद्र खुटे, एंव अन्य पुलिस उपस्थित थे ।