भाजपाइयों ने 14सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष हूंगाराम के नेतृत्व में दोरनापाल उप तहसील का किया घेराव




सुकमा - भाजपा जिलाध्यक्ष हूंगाराम के नेतृत्व आज दोरनापाल उप तहसील कार्यालय का नगर के चौराहे से भाजपाइयों द्वारा तहसील कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए घेराव किया गया साथ ही महामहिम राज्यपाल के नाम निम्नलिखित बिंदु पर ज्ञापन सौंपा गया
सुकमा जिला के तीनों विकासखण्ड को सूखा घोषित किया जाए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में हो रहे धर्मान्तरण को रोका जाए । चिन्तलनार में आदिवासी बच्चों का पोटाकेबिन से पीडीएफ चांवल घोटाला किए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए । दुब्बाटोटा में आदिवासियों से तेन्दूपत्ता को अवैध रूप से छल कर लगभग 55 लाख का तेंदूपत्ता ओडिशा में बेचा गया जिसका आज तक भुगतान न होने की शिकायत प्राप्त हो रही है संबंधित प्रबंधक की जांच कर उचित कार्यवाही की जावे एवं बकाया भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाये । जिला सुकमा में किसी और की जमीन कोई और फर्जी तरीके से खरीदी बिक्री कर रजिस्ट्री करना बन्द हो । ढाई वर्षों से लंबित मनरेगा के भुगतान तत्काल किया जाए ।
पोलावरण बांध निर्माण से शुरुमा जिला के प्रभावितजनों को उचित मुखागजा दिया जाए । सुकमा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत कोटा , दोरनापात , मुकना नगर पालिका में निवासरत लोगों को में वितरण किया जाए । भूपेश बघेल सरकार के बादा अनुसार चुकमा जिला के निदान आदिवासी जो जेल में बिना कारण के बंद है उन्हें निशर्त रिहा किया जाए । कांग्रेस पार्टी के 2018 घोषणा - पत्र अनुसार पोषित बोजगारों को ₹ 2500 / मेरोजगारी भत्ता दिया जाए । भूपेश बघेल सरकार द्वारा पूर्वजों के समय से खेती करने वाले प्रवासीरास , बालाटीकरा एवं गादीरास के किसानों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है उसे रोका जाए ।
सुकमा जिले के जिन्दगढ़ , कोन्टा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के नाम से बन्द किया जा रहा है जिसे यथावत रहने दिया जाए । नगर पंचायत दोरनापाल में एन.एच. - 30 मुख्य मार्ग से शबरी नदी ( ओडिशा राज्य ) की और निर्माणाधीन सड़क पिछले 1 वर्ष से कार्य बंद है जिसे तत्काल चालू करवाकर पूर्ण किया जाए । कोन्टा नगर पंचायत अंतर्गत कोल्लू तालाब सौन्दर्गीकरण कार्य डूबान क्षेत्र में किया गया है , लगभग 6 लाख का निर्माण हो गया है . जिसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए ।
उप तहसील कार्यालय के घेराव करने के दौरान हुँगाराम मरकाम भाजपा जिलाध्यक्ष सुकमा,महेन्द्र सिंह भदौरिया जिला महामंत्री सुकमा, अरूण सिंह भदौरिया जी कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रिषभ गुप्ता जी मीडिया प्रभारी भाजपा सुकमा, सोहनलाल नायक जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,कोशी ठाकुर पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा,दुलाल शाहा मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल दोरनापाल, प्रदीप शुक्ला एवं वेट्टी बल्लू मंडल महामंत्री द्वय मंडल दोरनापाल, मड़कम भीमा जिलाध्यक्ष भा.ज.यु.मो. सुकमा,धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया नेता प्रतिपक्ष एवं जिला महामंत्री भा.ज.यु.मो., राजकुमार कश्यप जिला महामंत्री भा.ज.यु.मो.,शेख आसिफ अली जिलामंत्री भा.ज.यु.मो., शेख जावेद जी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अरुण सुनानी जी जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, सोड़ी मंगली जी पार्षद, सोड़ी मंगी जी पार्षद, लक्ष्मी चौहान जी पार्षद, पुष्पलता भदौरिया जी पार्षद एवं मंडल उपाध्यक्ष, राधा नायक जी पार्षद एवं जिला महामंत्री महिला मोर्चा, मड़कम पोदिये पार्षद, जानकी कवासी जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बलीराम नायक जी जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कोरसा सन्नू जी, कट्टम सुनील मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, बबीता मिस्त्री जी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, गीता मिड़ियम जी, विद्यानंद गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष भा.ज.यु.मो., अभय भदौरिया मंडल महामंत्री भा.ज.यु.मो.,निकेश कश्यप, सोनू निषाद, मौजूद रहे।