CG BEMETARA:प्रदेश अध्यक्ष के लिए रामकुमार ने भरे नामांकन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :19 दिसंबर को होने वाले प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष चुनाव की व्यापक तैयारी जोरों से चल रहा हैं। 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने निर्धारित तिथि तय किया गया था। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 17 दिसंबर को बेमेतरा जिला से ग्राम जांता निवासी एवं धोबी समाज के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार निर्मलकर के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कोर कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए दुर्ग संभाग के प्रभारी अनिल रजक जी के समक्ष नामांकन डाला गया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर, महासचिव शिवकुमार निर्मलकर, माधवराम रजक,राजेन्द्र निर्मलकर,प्रकाश निर्मलकर,बुधराम रजक,नेमीराम रजक, नारायण निर्मलकर, विजय रजक, दिनेश निर्मलकर,पोषण निर्मलकर, हरिराम निर्मलकर,भागवत निर्मलकर, कमलेश निर्मलकर,तारकेश्वर रजक,दानेश्वर कर्सेला,कृष्णा रजक,अशोक निर्मलकर,मनहरण निर्मलकर, मनाराम निर्मलकर, हेमलाल निर्मलकर, पतिराम निर्मलकर, रतिराम निर्मलकर,प्रदीप निर्मलकर,अशोक रजक, परमानंद, कपिल ,धनंजय, प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।