शिक्षा के प्रति सहज एवं दृढ़ संकल्पित है बरबाँधा गाँव के ग्रामीण ---मनोज साक्षी शिक्षा के प्रति ऐसी सोच जिसने बदली गांव की तस्वीर.....




धमतरी नगरी ...धमतरी जिला मुख्यालय से तकरीबन सौ कि.मी.की दूरी में बसा जिला के अंतिम छोर एवं कांकेर जिला की बार्डर का गाँव बरबाँधा,आज शिक्षा के क्षेत्र में वनांचल के इस गाँव के बच्चों ने एक नया इतिहास जोड़े हैं।जब कुछ साल पहले पहली दफा इस गाँव से बाहर उत्कृष्ट विद्यालय में सुमन मरकाम का चयन हुआ और उनसे प्रेरणा लेकर आज बरबाँधा क्षेत्र के तकरीबन 28 बच्चे जवाहर नवोदय,एकलव्य विद्यालय में चयन होकर उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं विगत दिनों ग्राम बरबाँधा में ग्रामीण और समाजिकजनों ने ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मान करने का सामुहिक रूप से योजना तैयार कर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी थे।साक्षी ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा अभावग्रस्त क्षेत्र के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बच्चों की दृढ़ संकल्प एक दिन बच्चों को नये मुकाम तक ले जाएंगे।प्रतियोगी परीक्षा पास कर उत्कृष्ट विद्यालय में अभावों के चलते चयन होना बच्चों की शिक्षा प्रति वास्तविक लगन को दर्शाती है।वहीं सम्मान कार्यक्रम के दौरान होनहार बच्चों को ग्रामीणों ने स्कूली सामाग्री भेंटकर कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।इस दौरान बरबाँधा क्षेत्र के समाजिकजनों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।