CG:शिक्षित समाज से ही सामाजिक कुरीतियों को किया जा सकता है दूरःविधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम बुढाजौंग में आयोजित इकाई स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में *मुख्यअतिथि .आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल.....
सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले आप सभी को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं परम् सौभग्य का विषय है भक्त माता कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आप सभी के बीच में मुझे पहुचने का सौभाग्य मिला,भक्त माता कर्मा बाल्यपन से ही होनहार भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पित थी,आप सभी को पता है भक्त माता कर्मा की भक्ति से प्रसन्न होकर शाक्षात भगवान श्री कृष्ण माता कर्मा को दर्शन देने आये और माता कर्मा के हाथ से बना हुआ खिचड़ी भगवान श्रीकृष्ण ने खाये,मां कर्मा ने अपनी भक्ति से श्री जगन्नााथ स्वामी को प्रसन्ना कर स्वयं अपने हाथों से खिचड़ी का भोग कराया उसी प्रकार की भक्ति कर हम भी ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है,हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल न किया जा सके,माता कर्मा ने यह साबित किया था कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे,भक्त माता कर्मा ने अपनी अनुपम भक्ति से अन्याय के विरूद्ध संघर्ष तथा ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास की शक्ति से परिचित कराया, उन्होंने मानव समाज को भाईचारे और समरसता का संदेश दिया ।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जनसरोकार के सभी आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं,आम लोगों पर केन्द्रित शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है,गांव और शहरों में लोगों की सुविधा के लिए सभी जरूरी विकास कार्य किए जा रहे हैं राज्य सरकार पुरखो के बताए रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का काम कर रही हैं,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश के यशस्वी मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्राचीन परंपरा को नरवा, गरवा, घुरवा और बड़ी जैसे महत्त्वपूर्ण योजना के ज़रिए सहेजा जा रहा है,
प्रदेश सरकार हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हरेली की छुट्टी, तीजा की छुट्टी , राजिम माता भक्त माँ कर्मा जयंती और छठ पूजा जैसे त्योहारों की छुट्टियां देने का निर्णय लिया, प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता के साथ सभी लोगो का निरंतर विकास करने का प्रयास कर रही हैं,इस अवसर पर भिखुराम साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष,मौजीराम साहू, रामखिलावन साहू,घनस्याम साहू,प्रमोद साहू, छोटू राम साहू, चिता कोशले,पुन्नुराम साहू अध्यक्ष, कुंजलाल साहू उपाध्यक्ष, फेरहाराम साहू, ढेलुराम साहू,गोकुल साहू,आत्माराम साहू, बद्री मिर्जा,मनिहार साहू सरपंच, दशरथ साहू,लक्ष्मण साहू,रमेश साहू, दुखितराम साहू,लोचन साहू,गोपीराम साहू, मनहर साहू,सीताराम साहू,फेकूराम साहू,गुलाल साहू सहित बड़ी संख्या में समाज जन ग्रामवासी रहे उपस्थित