CG:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से देवरबीजा में सामुदायिक भवन(देवांगन समाज) निर्माण के लिए05 लाख रूपये स्वीकृति

CG:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से देवरबीजा में सामुदायिक भवन(देवांगन समाज) निर्माण के लिए05 लाख रूपये स्वीकृति

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए अंर्तगत देवरबीजा में एक बार फिर विकास कार्यों के लिए लाखों रूपए का सौगात मिला देवरबीजा देवांगन समाज के पदाधिकारियों द्वारा विधायक से भवन निर्माण के लिए भवन मांग किये थे जो अब पूरा हुआ भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा  के प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से विकास कार्यो की सौगात मिली है क्षेत्र के कार्यो को यह अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के माध्यम से मिली है,लाख रुपये के विभिन्न कार्यो की स्वीकृति प्राधिकरण ने मंजूर की है,जिसका आदेश संचनालय से आज दिनांक को प्रसारित हुआ,जिन कार्यो को स्वीकृत किया गया हैदेवरबीजा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (देवांगन समाज) लागत 05 लाख रुपए इस स्वीकृति मिलने से देवरबीजा देवांगन के पदाधिकारियों में खुशी का वातावरण रहा एवं विधायक आशीष छाबड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किये ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता नोहर देवांगन, रामसहाय देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज,कामदेव देवांगन , टोमन देवांगन, अशोक देवांगन, गौतम देवांगन, रामेश्वर देवांगन, विनोद देवांगन, जितेन्द्र देवांगन, रामबगस देवांगन , रामस्वरूप देवांगन, जितेश देवांगन ,गैंदलाल देवांगन, महावीर देवांगन, संजय देवांगन,दिवाकर देवांगन, लेखराम देवांगन, गुलशन देवांगन , ईश्वर देवांगन , विजय देवांगन , टीकम देवांगन , सालिक देवांगन , रिपुसूदन देवांगन, नेकपाल देवांगन , गजानंद देवांगन, गजाधर देवांगन, सरोज देवांगन ,भानु देवांगन , होरीलाल देवांगन